दिलजीत दोसांझ का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है। न उनके परिवार के लोग पब्लिक अपीयरेंस देते हैं और न ही उनके साथ किसी इवेंट में पहुंचते हैं, लेकिन हाल में ही मैनचेस्टर में हुए दिलजीत के कॉन्सर्ट में उनकी मां और बहन को पहली बार देखा गया। वो अपनी और बहन को गले लगाते और उन्हें लोगों से मिलवाते नजर आए। उन्होंने उनके आने पर खुशी जाहिर की और बताया कि ऐसा पहली बार है जब उनके परिवार से कोई उनका कॉन्सर्ट देखने आया है। दिलजीत के साथ ही उनकी मां के लिए भी ये काफी इमोशनल मोमेंट था। अब दिलजीत दोसांझ की मां और बहन के बाद उनके पिता भी पहली बार उनके कॉन्सर्ट में शामिल हुए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिलजीत इसका जिक्र कर रहे हैं। ये वीडियो आपका दिल छू लेगा।
भावुक होकर सिंगर ने कही दिल की बात
दिलजीत दोसांझ की मां का भावुक वीडियो देखा लोगों की आंखें भर आई थीं। अब उनके पिता का आना भी काफी इमोशनल मोमेंट है। सिंगर के पिता बलबीर सिंह जब कॉन्सर्ट में शामिल हुए तो दिलजीत ने उन्हें भी मंच से इंट्रोड्यूस कराया। सामने आए वीडियो में आप दिलजीत को ये कहते सुन सकते हैं, ‘आज पहली बार में फादर साहब मेरा कॉन्सर्ट देखने आए हैं। व्हीलचेयर अरेंज कर के वो यहां तक आए हैं। मेरे फादर को कुलदीप मानक साहब पसंद थे, वो एक ही कलाकार को सुनते थे। शायद मैं आपसे ये कभी नहीं कह सका, लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं डैड, धन्यवाद डैड।’
यहां देखें वीडियो
क्यों परिवार को रखते हैं लाइमलाइट से दूर
बता दें, दिलजीत दोसांझ हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट शख्स रहे हैं। पिछले एक इंटरव्यू में दिलजीत ने अपने परिवार के बारे में बात ने करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य उन्हें संभावित नकारात्मकता से बचाना है। उन्होंने उल्लेख किया कि वह नहीं चाहते कि अगर कुछ दुर्भाग्यपूर्ण हुआ तो उनके परिवार को अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़े, उन्होंने उन्हें ट्रोल और मीडिया ट्रायल से बचाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कभी किसी फिल्म या गाने के बारे में गलत फैसला किया तो वह नहीं चाहते कि उनके परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़े