साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म के पहले पार्ट को लोगों ने खूब प्यार दिया था। अब इसके दूसरे पार्ट का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। पुष्पा-2 के आइटम सॉन्ग को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ था। जो अब साफ होता दिख रहा है। ‘पुष्पा-2’ के आइटम सॉन्ग में न श्रद्धा कपूर और न ही तृप्ति डिमरी बल्कि साउथ की क्यूट एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आ सकती हैं। श्रीलीला की पुष्पा-2 के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिनके साथ दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म सेट से लीक हो गई हैं।
श्रीलीला लगाएंगी आइटम सॉन्ग में आग
पुष्पा के पहले पार्ट में समंथा रूथ प्रभु ने आइटम सॉन्ग किया था। इस आइटम सॉन्ग को लोगों ने खूब पसंद किया था और वायरल रहा है। समंथा का डांस भी लोगों को जमकर पसंद आया था। अब पुष्पा 2 में श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी का नाम सामने आ रहा था। जिसमें कहा जा रहा था कि पुष्पा-2 में श्रद्धा कपूर या फिर तृप्ति डिमरी का नाम सामने आ रहा था। अब सेट से फोटो वायरल होने के बाद ये माना जा रहा है कि श्रीलीला अब पुष्पा-2 के आइटम सॉन्ग में आग लगाते नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि पुष्पा-2 का जादू बरकरार रहता है या नहीं।
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था पहला पार्ट
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होते ही छा गई थी। डायरेक्टर सुकुमार की ये फिल्म न केवल साउथ में पसंद की गई, बल्कि हिंदी बेल्ट में भी खूब चली। सिनेमाघरों में पुष्पा का ऐसा जादू चला कि बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश हो गई। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 150 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। जिसमें से 36 करोड़ रुपयों विदेशों से कलेक्ट किया था। अब इस सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट 6 दिसंबर को इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।