दीपक तिजोरी के साथ हुआ पौने दो करोड़ रुपये का फ्रॉड, प्रोड्यूसर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप


Deepak Tijori- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
दीपक तिजोरी।

हिंदी फिल्म अभिनेता दीपक तिजोरी ने फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम खाखर के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। जिसमें अभिनेता ने लगभग  पौने दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि दीपक तिजोरी की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने विक्रम खाखर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी गई है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिनेता दीपक तिजोरी की आरोपी विक्रम खाखर से साल 2019 में पहचान हुई थी, जिसके बाद दीपक तिजोरी ने खाखर को बताया कि वह टिप्सी नामक फिल्म बना रहे हैं, लेकिन यह प्रोजेक्ट बंद पड़ गया है। इसके बाद खाखर ने तिजोरी से कहा कि उनकी लंदन में पहचान है और वह उनकी फिल्म को लंदन में बनाकर दे सकते हैं। इसके लिए करीब पैने दो करोड़ रुपये लगेंगे, जिसके बाद दीपक तिजोरी ने 3 मार्च 2020 को अपने बैंक खाते से खाखर की कंपनी थॉट बेंचर्स के खाते में 1 करोड़ 74 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

ऐसे हुआ ठगी का अहसास

इसके कुछ दिन बाद जब तिजोरी ने फिल्म के बारे में पूछा तो खाखर ने बताया कि कोरोना के चलते लंदन में सब बंद पड़ा है। कोरोना खत्म होने के कुछ दिन बाद विक्रम खाखर ने फिर से फिल्म बनाकर देने का वादा तिजोरी से किया, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी उसने फिल्म नहीं बनाई। दीपक तिजोरी ने जब 14 मार्च 2024 को मैसेज कर खाखर से अपने पैसे वापस मांगे तब भी उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस दौरान दीपक तिजोरी को यह भी पता चला कि जो पैसा उन्होंने खाखर को दिए थे, उसने उसमें से एक पैसा भी फिल्म बनाने के लिए खर्च नहीं किया। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ खाखर ने धोखाधड़ी की है

कई कोशिशों के बाद कराया मामला दर्ज

इसके बाद दीपक तिजोरी ने 17 सितंबर को अंबोली पुलिस स्टेशन में खाखर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस को दिए अपने बयान में दीपक तिजोरी ने कहा है कि मार्च 2020 से लेकर मार्च 2024 तक लगातार वो फिल्म के बारे में विक्रम खाखर से पूछते रहे, लेकिन वह लगातार टालमटोल करता रहा। जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जो पैसे फिल्म बनाने के लिए खाखर को दिए थे, उसने वो खर्च ही नहीं किए और उनके साथ धोखाधड़ी की, इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया।

इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं दीपक तिजोरी और खाखर

बता दें कि दीपक तिजोरी ने फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी न’, ‘खिलाड़ी’, ‘अंजाम’, ‘सड़क’, ‘आशिकी’, ‘गुलाम’, ‘फरेब’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं आरोपी फिल्म निर्माता विक्रम खाखर ने ‘वन बाय टू’, ‘विरसा’, ‘दोबारा’ और ‘भैया जी’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *