बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ बीते 2 साल में शोहरत के सबसे ऊंचे फलक पर हैं। दिलजीत दोसांझ की फिल्मों से लेकर गाने तक लोगों के बीच सुपरहिट हैं। इतना ही नहीं दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकिट भी ब्लैक में बिक रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का अगले महीने कॉन्सर्ट दिल्ली में है। जिसके टिकिट की कीमतों की खूब चर्चा हो रही है। इस कॉन्सर्ट के टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस की एक चेतावनी भी खूब वायरल है। दिल्ली पुलिस ने इस कॉन्सर्ट को लेकर एक मजेदार वॉर्निंग पोस्ट किया है। इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लोगों को कॉन्सर्ट के टिकटों के चक्कर में फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। अब दिल्ली पुलिस के इसी पोस्ट को दिलजीत दोसांझ ने रीपोस्ट किया है।
दिलजीत ने री-पोस्ट की दिल्ली पुलिस की वॉर्निंग
दिल्ली पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकिट के लिए गलत लिंक पर क्लिक कर पैसे-पूसे देकर अपनी बैंड मत बजवा लेना।’ दिल्ली पुलिस के इस क्रिएटिव पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी थी। अब दिल्ली पुलिस के इस मजेदार पोस्ट को दिलजीत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए दिलजीत ने अपने फैन्स को किसी भी प्रकार के स्कैम में शिकार न होने की सलाह दी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर तैयार है। अगले महीने यहां दिल्ली में दिलजीत का कॉन्सर्ट होने वाला है। जिसको लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।
दिलजीत दोसांझ
चमकीला में छा गए थे दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अपनी गायकी के बाद एक्टिंग का भी जलवा दिखाया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थीं। दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म में एक्टिंग की जमकर तारीफ थी। ये फिल्म पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी थी।