साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए डरबन में खेले गए पहले मुकाबले को सिर्फ 4 दिनों के अंदर 233 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में अफ्रीका टीम की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में भी भारी उलटफेर देखने को मिला है। डरबन टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो उसमें साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज मार्को यानसन का जलवा देखने को मिला जिसमें वह मुकाबले में कुल 11 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। मार्को यानसन ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर एक बड़ा कारनामा भी किया है।
साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है, जिसमें अब मार्को यानसन का नाम भी शामिल हो गया है। यानसन अब साउथ अफ्रीका के दूसरे ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं, जो एक मैच में 11 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। यानसन से पहले ये कारनामा अफ्रीका के लिए 101 साल पहले अल्फ हॉल ने किया था, जिन्होंने साल 1923 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए केपटाउन के मैदान पर टेस्ट मैच में 112 रन देने के साथ 11 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मार्को यानसन पहले साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी बन गए हैं जबसे टीम ने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया है जो एक टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले पहले ब्रेट स्कल्ज ने साल 1993 में श्रीलंका के खिलाफ 106 रन देने के साथ 9 विकेट हासिल किए थे।
टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की श्रीलंका के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत
डरबन टेस्ट मैच को साउथ अफ्रीका ने जहां 233 रनों से अपने नाम किया तो वहीं ये उनकी श्रीलंका के खिलाफ अब तक रनों के अंतर से टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। साउथ अफ्रीका ने साल 2017 में केपटाउन में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच को 233 रनों से अपने नाम किया था। वहीं अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डरबन टेस्ट मैच आ गया है।
ये भी पढ़ें
WTC अंक तालिका में फिर हुआ बदलाव, फाइनल की रेस में आगे निकली ये टीम, मुश्किल में भारत-ऑस्ट्रेलिया
VIDEO: टीम इंडिया के प्लेयर्स मैदान पर जुगलबंदी देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, पकड़ा हैरतअंगेज कैच