जो कोई नहीं कर सका, ट्रेविस हेड ने कर दिखाया; रोहित को पछाड़ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज


Travis Head- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ट्रेविस हेड

ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऐसा कहर ढाया कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ना केवल 316 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया बल्कि वनडे में लगातार 13वीं जीत दर्ज करते हुए कीर्तिमान रच दिया। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने बेन डकेट के 95 रन और विल जैक्स के 62 रनों के दम पर इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की। एडम जम्पा और मार्नश लाबुशेन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

हेड ने रचा नया कीर्तिमान

इंग्लैंड के 315 रनों के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज कुछ खास नहीं रहा और चौथे ही ओवर में मिचेल मार्श के रुप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने एक छोर संभालते हुए मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों को ऐसा धोया कि 316 रनों का टारगेट सिर्फ 44 ओवर में ही चेज हो गया।

ट्रेविस हेड ने चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए महज 129 गेंदों पर नाबाद 154 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले। इस पारी की बदौलत उन्होंने नया इतिहास रच दिया। दरअसल, ट्रेविस हेड ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस तरह वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। हेड का ये वनडे में बेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2022 में मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी।

रोहित का रिकॉर्ड टूटा

यही नहीं, हेड नॉटिंघम में ODI में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। रोहित ने जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। 

AUS vs ENG ODI मैच में सबसे बड़ा स्कोर

  • 161* – शेन वॉटसन, मेलबर्न, 2011
  • 154* – ट्रेविस हेड, नॉटिंघम, 2024*
  • 152 – ट्रेविस हेड, मेलबर्न, 2022
  • 145 – डीन जोन्स, ब्रिस्बेन, 1990
  • 143 – शेन वॉटसन, साउथैम्प्टन, 2013

ODI मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

  • 24 – डेविड वॉर्नर बनाम साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2016
  • 21 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम अफगानिस्तान, वानखेड़े, 2023
  • 20 – ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2024*

ट्रेविस हेड अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 शतक ठोक चुके हैं। हेड ने जब भी शतक लगाया है तो ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये सफर कब तक जारी रहता है। 

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *