जब हमने शव देखा तो उसके पैर… कितना खौफनाक था मंजर? डॉक्टर बिटिया की फैमिली का चौंकाने वाला खुलासा


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेड एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर का कातिल दरिंदा अब सीबीआई की गिरफ्त में आ चुका है. ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की मिस्ट्री सुलझाने के लिए सीबीआई एक्शन में आ चुकी है. सीबीआई की टीम अभी कोलकाता में है. आज उस जगह का भी जायजा लेगी, जहां संजय रॉय ने ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी की थी और उसकी बेरहम हत्या कर दी थी. इस बीच डॉक्टर बिटिया के परिवार वालों ने सनसनीखेज खुलासा किया है. परिवार वालों ने उस वक्त का मंजर बयां किया है, जब उन्होंने पहली बार अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव देखा था.

परिवार वालों का कहना है कि उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर इंतजार कराया गया. इसके बाद उन्हें डॉक्टर का शव दिखाया गया. परिवार वालों ने बताया कि जब उन्होंने डॉक्टर के शव को देखा तो उनके पैर 90 डिग्री के एंगल पर फैले हुए थे. परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया, ‘ऐसा तब तक नहीं हो सकता जब तक कि पेल्विक गर्डल टूट न जाए. इसका मतलब है कि उसे बुरी तरह से नोचा गया था. इतना ही नहीं, उसके शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था.’ परिवार ने यह भी संदेह जताया है कि यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं हो सकता है.

उठ रहे और भी सवाल
अब सवाल है कि क्या सच में संजय रॉय ने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया या फिर कोई राजदार भी है? सीबीआई इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश जरूर करेगी. साथ ही सीबीआई की टीम परिवार के इन सवालों का भी जवाब तलाशेगी कि आखिर वारदात वाली रात असल में क्या हुआ था. सोशल मीडिया पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्राइम सीन पर तोड़फोड़ दिख रही है. अब सवाल है कि आखिर क्राइम सीन पर तोड़फोड़ की खबर कितनी सच है? क्या कोलकाता मर्डर रेप केस में एक से अधिक आरोपी हैं? आखिर सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले ही इस वीडियो को लीक किसने किया?

अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल पर आरोप
इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष पर बड़े आरोप लगे हैं. कॉलेज के ही पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने पूर्व प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) संदीप घोष के बारे में कहा, ‘वह बहुत भ्रष्ट व्यक्ति हैं. वह छात्रों को फेल कर देते थे, टेंडर ऑर्डर पर 20% कमीशन लेते थे…आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में होने वाले हर काम से वह पैसे लूटते थे. वह अपने गेस्ट हाउस में छात्रों को शराब पिलाते थे…वह माफिया की तरह थे…उनके पास बड़ी सुरक्षा थी…वह बहुत शक्तिशाली हैं…मैंने 2023 में उनके खिलाफ शिकायत की…उनका इस्तीफा एक दिखावा था, उन्हें 8 घंटे के अंदर नेशनल मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल बना दिया गया…’

सीबीआई कर रही डॉक्टर मर्डर केस की जांच
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच मंगलवार को कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया. इसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी. आज सुबह ही सीबीआई की टीम कोलकाता लैंड की है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इसे लेकर देशभर में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tags: CBI Probe, Kolkata News, Kolkata Police, Mamata banerjee, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *