बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागाणा थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना में छोटे भाई ने घर में सो रहे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर डाली. वारदात की सूचना मिलने पर पूरा गांव सन्न रह गया. आरोपी ने अपने जिस बड़े भाई को मौत के घाट उतारा है वह उसका एक पिता तरह ख्याल रखता था. घटना की जानकारी मिलते ही नागाणा थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नागाणा थाना इलाके में यह वारदात शुक्रवार रात को हुड्डों की ढाणी गंगावास में हुई. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची. हत्या के शिकार हुए युवक का नाम भोमाराम था. भोमाराम की हत्या उसके ही सगे छोटे भाई रेवंताराम ने की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी डोडा पोस्त के नशे का आदी है
पुलिस की जांच में सामने आया कि भोमाराम और रेवंता राम दोनों अविवाहित हैं. वे अपने खेत में बनी ढाणी में रहते हैं. छोटा भाई रेवंताराम डोडा पोस्त के नशे का आदी है. नशे के लिए उसने अपनी और मां के हिस्से की जमीन भी बेच दी थी. बड़ा भाई भोमाराम ही रेवंताराम को अपने पास रखकर उसे खाना खिलाता था और उसका ध्यान रखता था. शुक्रवार रात को रेवंताराम ने नशे के लिए बड़े भाई से झगड़ा कर लिया.
शव को बाथरूम में छिपा दिया
उसके बाद बड़ा भाई घर के आंगन में जाकर सो गया. उसी दौरान छोटे भाई रेवंताराम ने गुस्से में आकर बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को बाथरूम में छिपा दिया. फिर अगले दिन सुबह आरोपी ने खुद ही रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. वारदात की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 16:07 IST