खत्म हुआ 3 साल का इंतजार, आ गया राम चरण की 200 करोड़ बजट वाली ‘गेम चेंजर’ का टीजर, फैंस हुए गदगद


Ram Charan- India TV Hindi

Image Source : YOUTUBE
राम चरण-कियारा आडवाणी की गेम चेंजर का टीजर आउट

साउथ सुपरस्टार राम चरण के फैंस बहुत ही उत्सुकता के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के टीजर का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। मेकर्स की ओर से गेम चेंजर का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है। शनिवार को लखनऊ में एक स्पेशल इवेंट में फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसके डायरेक्टर एस शंकर और दिल राजू प्रोड्यूसर हैं। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें राम चरण के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आएंगी। एक मिनट और 31 सेकेंड के टीजर में राम चरण जमकर गुंडों की पिटाई करते और जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

गेम चेंजर का टीजर जारी किया गया

गेम चेंजर के टीजर में एक लड़के की जर्नी दिखाई गई है, जो यूपीएएससी की तैयारी करता है और अगले ही पल सरकारी नौकरी के साथ एक्शन करता नजर आता है। गेम चेंजर में राम चरण एक ऐसे नायक के किरदार में नजर आएंगे जो सिर्फ एक मुक्के से ही गुंडों की छुट्टी कर देगा। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन टीजर के बीच कियारा के साथ उनका रोमांस देखने को भी मिलेगा। गेम चेंजर का टीजर फैंस बेहद खुश हो गए हैं। कई फैंस टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

फिर एक्शन अवतार में दिखे राम चरण

कियारा आडवाणी की बात करें तो टीजर में कियारा की झलक तो नजर आती है, लेकिन उन्हें काफी कम स्पेस मिला है। दूसरी तरफ राम चरण पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। राम चरण आखिरी बार आरआरआर में नजर आए थे, जो 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ऑस्कर में भी खूब धूम मचाई थी। आरआरआर के बाद राम चरण किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में दिखाई नहीं दिए थे। ऐसे में सुपरस्टार के फैंस बेहद खुश हैं।

10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म

गेम चेंजर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। लखनऊ में आयोजित किए गए एक इवेंट में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें राम चरण, कियारा आडवाणी और दिल राजू ने भी शिरकत की। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर एस शंकर कुछ वजहों से इवेंट में नहीं पहुंच पाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में फिल्म को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, इसलिए लखनऊ नहीं पहुंचे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *