क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं लेकिन आज एक ऐसा मैच खेला गया जिसने रोमांच की पराकाष्ठा को ही पार कर दिया। ये मुकाबला महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 2024 (Maharaja Trophy KSCA T20 2024) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया। वैसे तो T20 मुकाबले में सुपर ओवर अक्सर देखने को मिलता है लेकिन इस मैच में सुपर ओवर का ही रिकॉर्ड टूट गया। दरअसल, स्कोर बराबर होने के बाद लगातार 2 सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा और आखिरकार मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में जाकर निकला। इस तरह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी एक मैच में तीन सुपर ओवर देखने को मिले। ये मैच अब अपने रोमांचक सुपर ओवर के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
(खबर अपडेट की जा रही है।)