को-स्टार संग शादी का वादा, राज कपूर की बेटी से सगाई, फिर एक्टर ने मारी पलटी और थामा संजय दत्त की बहन का हाथ


Vijayta Pandit Kumar Gaurav- India TV Hindi

Image Source : X
कुमार गौरव और विजयता पंडित।

राहुल रवैल के डायरेक्शन में साल 1981 में फिल्म ‘लव स्टोरी’ बनी थी। इस फिल्म में विजयता पंडित और कुमार गौरव की जोड़ी साथ नजर आई थी। इस फिल्म के सेट पर ही दोनों को प्यार हो गया था। दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और एक कंट्रोवर्सी में बदल गया। सालों बाद विजयता पंडित ने अपने पहले को-स्टार कुमार गौरव के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपनी लव लाइफ, कुमार गौरव की टूटी सगाई, धोखे और फिर उनकी संजय दत्त की बहन से शादी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ये भी साफ किया कि कुमार गौरव की रीमा कपूर से सगाई उनकी वजह से नहीं टूटी थी। साथ ही कहा कि कुमार गौरव उनकी जिंदगी का पहला प्यार थे, वहीं वो शख्स थे जिसने उन्हें पहली बार छुआ था। 

विजयता पंडित ने की लव लाइफ पर बात

लेहरन रेट्रो के साथ एक साक्षात्कार में विजयता पंडित ने बताया कि कैसे कुमार गौरव के वो बेहद करीब आईं और उनका रिश्ता खट्टा हो गया। विजयता ने कहा, ‘बंटी (कुमार गौरव) पहला लड़का था जिसे मैंने लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान गले लगाया था। आप कोई भी प्रेम कहानी देखें, चाहे वह ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया की ‘बॉबी’ हो, सनी देओल-अमृता सिंह की ‘बेताब’, संजय दत्त और टीना मुनीम की ‘रॉकी’ हो, ये सभी अभिनेता वास्तविक जीवन में प्यार में पड़े थे। ऐसी फिल्मों के साथ आपको इसमें उतरना पड़ता है, रोमांस को महसूस करना पड़ता है… वह पहली बार था जब कोई लड़का मुझे छू रहा था, इसलिए हम दोनों को प्यार हो गया… बंटी मुझे बहुत पसंद करता था। वह मेरा हाथ पकड़कर, नाचते हुए मेरा पीछा करता रहता था… वह बहुत आकर्षक लड़का हुआ करता था।’

राजेंद्र कुमार थे रिश्ते के खिलाफ

उन्होंने आगे बताया कि कुमार गौरव के पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे और कहा, ‘लेकिन उनके पिता और फिल्म के निर्माता राजेंद्र कुमार हमारे रिश्ते से बहुत नाराज थे। वह शराब पीते थे और बंटी से कहते थे कि वह उनके राजकुमार हैं और उन्हें एक राजकुमारी से शादी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के लिए एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की ढूंढेंगे। जब मैं यह सब सुनती थी तो मैं बहुत डर जाती थी, लेकिन बंटी हमेशा उनसे कहता था कि वह मुझसे प्यार करता है। वे साथ में शराब पीते और बहस करते थे। मैं इस स्थिति से दूर जाने की कोशिश करती थी।’

जब रीमा से हुई सगाई

उन्होंने आगे बताया कि कैसे राज कपूर की बेटी से सगाई के बावजूद कुमार गौरव सिर्फ उनसे शादी करने की रट लगाए थे और ‘कसम’ भी खाई थी। विजयता ने बताया, ‘राजेंद्र कुमार ने देखा कि उनका बेटा मुझसे प्यार करने लगा है, इसलिए उन्होंने और राज कपूर ने कुमार गौरव और रीमा की सगाई करवाने का फैसला किया। मैं उस समारोह में भी गई थी, मैंने देखा कि उसने (रीमा) कुमार गौरव को बहुत बड़ी हीरे की अंगूठी पहनाई थी। मैंने उससे कहा कि यह बहुत सुंदर लग रही है और फिर वह नाराज हो गया और बोला, ‘अगर तुम्हें यह पसंद नहीं है तो मैं इसे फेंक दूंगा’। मैं यह सोचकर वहां से चली गई कि वह पागल हो रहा है। सगाई के बाद भी बंटी मेरे घर आता था, मैं कभी उसके घर नहीं गई।’

क्यों टूटी सगाई

विजयता ने साफ किया कि कुमार गौरव की रीमा से सगाई टूटने से उनका कोई लेना-देना नहीं था। ये बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी मां और पिता बहुत परेशान और डरे हुए थे। मेरे पिता ने कहा कि वह राजेंद्र कुमार से कहेंगे कि वह सुनिश्चित करें कि उनका बेटा अब मिलने न आया करे, क्योंकि उसकी सगाई हो चुकी है। बंटी ने मेरी मां से कहा कि वह अपनी सगाई के बावजूद सिर्फ मुझसे ही शादी करेगा। उसने उनसे कहा कि यह असंभव है और फिर उसने कसम खाई कि वह मुझसे ही शादी करेगा और फिर मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे पता चला कि उसका नम्रता दत्त के साथ संबंध था। इसलिए उसने रीमा से अपनी सगाई तोड़ दी और मेरा उसमें कोई हाथ नहीं था।’

अब कैसी है जिंदगी

कुमार गौरव और विजयता ने फिल्म ‘लव स्टोरी’ में साथ काम किया। फिल्म सफल रही और दोनों रातों-रात स्टार बन गए। इसी फिल्म से उनके रिश्ते की शुरुआत भी हुई। हालांकि, जहां विजयता ने दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से शादी की और उनके दो बच्चे हुए, वहीं कुमार गौरव ने संजय दत्त की बहन और फिल्मी दिग्गज नरगिस और सुनील दत्त की बेटी नम्रता से शादी की। उनके भी दो बच्चे हैं

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *