England vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए दोनों टीमें पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श और इंग्लैंड के कैप्टन हैरी ब्रूक हैं। अब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर महली बियर्डमैन को बुलाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटिल प्लेयर्स की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी वजह से बियर्डमैन को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर स्क्वाड से जोड़ा गया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में किया था कमाल
महली बियर्डमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। बियर्डमैन की वजह से ही भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया था।
पैट कमिंस हैं वनडे सीरीज से बाहर
वनडे सीरीज में पैट कमिंस नहीं खेल रहे हैं। वह भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश हेजलवुड भी कड़ी नजर रख रही है, क्योंकि चोटिल होने की वजह से वह स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज से चूक गए थे। जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और रिले मेरेडिथ जैसे खिलाड़ियों को हाल ही में चोटें लगी हैं। एलिस चोटिल होने की वजह से स्कॉटलैंड दौरे से चूक गए थे।
ऐसा रहा है दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 156 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 88 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं 63 में इंग्लैंड ने बाजी मारी है। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है और 2 मुकाबले टाई रहे हैं।
इंग्लैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा। रिजर्व: महली बियर्डमा
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश के खिलाफ इस भारतीय प्लेयर ने लगाया था पहला टेस्ट शतक, इतने साल पहले किया कमाल