SSC CHSL Tier 1 Result 2024 Date Update: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही SSC CHSL टियर 1 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर टियर I परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. SSC CHSL की मार्क्सशीट पुरानी SSC वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध नहीं होंगे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के जरिए भी SSC CHSL Tier 1 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2024 तक SSC CHSL टियर I परीक्षा आयोजित की थी. SSC CHSL टियर 1 प्रोविजनल आंसर की 18 जुलाई को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 23 जुलाई, 2024 को बंद कर दी गई थी.
आंसर की के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं भी जारी की गई. उम्मीदवारों से कहा गया था कि वे 18 से 23 जुलाई के बीच चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न/उत्तर के लिए ₹100 का भुगतान करके, यदि कोई हो, तो अपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. लगभग 3,712 रिक्तियों को भरने के लिए टियर I परीक्षा CBT (कंप्यूटर-आधारित परीक्षण) मोड में आयोजित की गई थी.
SSC CHSL Tier 1 Result 2024 ऐसे करें चेक
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट टैब ओपेन करें.
CHSL पर जाएं और ‘संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर 1 रिजल्ट’ के अंतर्गत दिए गए रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें…
IIM से बिना कैट के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा दाखिला, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
TRAI में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 39000 से अधिक है सैलरी
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 18:15 IST