भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीत चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के दूसरे मैच को साउथ अफ्रीका ने जीता। अभी भी इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज में अर्शदीप सिंह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है। अर्शदीप सिंह को इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए कुछ विकटों की जरूरत है। जो वह इस सीरीज के बचे हुए मैचों में हासिल कर सकते हैं।
अर्शदीप के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका
टीम इंडिया के स्टार टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जब से डेब्यू किया वह टीम इंडिया ने लगातार अच्छी गेंदबाजी करते जा रहे हैं। अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के दौरान एक शानदार कारनामा कर सकते हैं। सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों में अगर अर्शदीप सिंह 8 विकेट ले लेते हैं जो वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 58 टी20 इंटरनेशनल में कुल 89 विकेट झटके हैं। अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2022 में 33 विकेट, साल 2023 में 26 विकेट और साल 2024 में अब तक कुल 30 विकेट झटके हैं। अर्शदीप सिंह अगर 8 विकेट और ले लेते हैं तो वह टॉप पर जाने के लिए भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे करेंगे। चहल ने टीम इंडिया के लिए 96 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 89 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 89 विकेट
- हार्दिक पांड्या – 87 विकेट
इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट झटका था। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने निराश किया। सिर्फ 125 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 41 रन खर्च किए और सिर्फ एक ही विकेट झटका। ऐसे में अर्शदीप सिंह सीरीज के तीसरे मैच में कमबैक करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट को होगा भारी नुकसान, भारत के झटके से कैसे उबरेगा पीसीबी
इस खिलाड़ी ने अचानक बढ़ा ली अपनी आईपीएल सैलरी, 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर मचाया तहलका