नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी आहट अब सुनाई देने लगी है. मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारियों में गर्माहट आ गई है. मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा निकालकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. वह डोर टू डोर जाकर भी लोगों से मिल रहे हैं. इन सबके बीच, एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 7 करोड़ का फंड जारी किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए सात करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है. शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेल में रहते हुए भी केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है. राउज एवेन्यू अदालत ने मुख्यमंत्री को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए अनुमति दी थी.
इन परियोजनाओं पर होगा काम
आम आदमी पार्टी ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने अपनी टीम से सभी परियोजनाएं समय पर पूरी करने की अपील की, ताकि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसमें कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 50 प्रकार के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा.
पुस्तकालय से लेकर सड़क निर्माण तक
इसमें पुस्तकालय की स्थापना, सीसीटीवी कैमरे लगाना, इनडोर-आउटडोर एक्सरसाइज इक्विपमेंट और स्ट्रीट लाइट, मोबाइल वैन, नालियों और सड़कों का निर्माण और सड़कों की मरम्मत शामिल है. सीएम केजरीवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक मामले में 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi Elections, Delhi news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 23:44 IST