मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच नया शब्द नहीं है। सालों से इंडस्ट्री में पावरफुल पर्सनालिटी काम के बदले समझौते का प्रस्ताव कलाकारों खासतौर पर फीमेल कलाकारों के सामने रखते आए हैं, जिसके चलते कहीं ना कहीं फीमेल कलाकारों के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना मुश्किल रहा है। पिछले कुछ सालों में कई अभिनेत्रियां खुलकर सामने आईं और अपने साथ हुई बदसलूकी पर खुलकर बात की। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी का नाम भी जुड़ गया है। आशा नेगी टीवी ही नहीं अब ओटीटी का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं। वह आज देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं, लेकिन आशा के लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। सफलता के इस शिखर तक पहुंचने के लिए आशा को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ा।
अपनी हालिया रिलीज सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं आशा
आशा नेगी टीवी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म में कदम रख चुकी हैं और अब ओटीटी में ही काम करना चाहती हैं। इसकी वजह ये है कि वह टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए टाइपकास्ट नहीं होना चाहतीं। आशा अब ‘हनीमून फोटोग्राफर’ को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी पर रिलीज हुई है। आशा जोरों-शोरों से अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन में जुटी हैं, जो 27 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई। सीरीज में उन्होंने एक फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है। इसी बीच उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपने शुरुआती एक्सपीरियंस को लेकर भी खुलकर बात की।
आशा नेगी ने कास्टिंग काउच पर किया बड़ा खुलासा
आशा नेगी ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। लूडो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना किया था। उन्होंने अपने डरावने एक्सपीरियंस को याद करते हुए कहा- ‘मैं तब करीब 20-22 साल की रही होउंगी, जब मेरे साथ ये सब हुआ। उस समय पर कॉर्डिनेटर हुआ करते थे, जो हमें काम देते थे। इसी दौरान मैं एक कॉर्डिनेटर से मिली, उसने मुझे अकेले में मिलने बुलाया था। उसने मुझसे बात शुरू की और सच बोलूं तो वो अपनी बातों से मुझे रिझाने की कोशिश कर रहा था। वह मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे तब भी सब समझ आ रहा था। मैं समझ रही थी कि वो मेरे साथ किस तरह की बात कर रहा है।’
बहुत खराब था एक्सपीरियंस- आशा नेगी
‘उसने मुझसे सीधे ये बात बोली कि ‘अगर हीरोइन बनना है तो ये सब तो करना ही पड़ेगा। जितनी भी बड़ी हीरोइनें हैं, उन सबने ये किया है। तुम्हें भी हीरोइन बनने के लिए ये सब करना होगा।’ लेकिन, मैंने उसकी गंदी बातों पर ध्यान नहीं दिया और उसके साथ कॉम्प्रोमाइज करने से साफ इनकार कर दिया। मैं अंदर से नर्वस हो रही थी, लेकिन चेहरे पर कॉन्फिडेंस रखते हुए मैंने उसे इनकार कर दिया। वो जैसे ही वहां से गया, मैंने अपने दोस्तों को कॉल किया और उन्हें सबकुछ बताया। तो मेरा शुरुआती एक्सपीरियंस काफी खराब था।’